मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले पोस्टर वॉर शुरू …पोस्टरों में बताया करप्शन नाथ और घोटाला राज
mpassemblyelection2023,mpmepoterwar,shivrajsinghchouhan,madhyapradeshnews,mpcm,,mpelectionnews,kamalnath,digvijaysingh,todayindia,todayindianews,todayindia24बीजेपी और कांग्रेस ने एक दुसरे को घोटाले बाज बताया
मध्यप्रदेश में चुनाव की आहट के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है | शुक्रवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कमलनाथ के चेहरे के साथ मनीषा मार्केट में ‘वांटेड करप्शन नाथ’ के पोस्टर लगाए गए ,जिसमे क्यूआर कोड है जिसमे ,इसे स्कैन करने पर कांग्रेस की १५ माह की सरकार के घोटाले सामने आते है | कमलनाथ पर निशाना साधते लगाए पोस्टर में कमलनाथ को सबक सिखाने के संकल्प की अपील भी की गयी है |
भोपाल के शौर्य स्मारक के आसपास की जगहों पर १८ साल के घोटालो का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पोस्टर भी लगा दिए गए है | युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पोस्टर हटा दिए | कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने इस मामले में चुना भट्टी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई |
अगर हमारी सरकार में भ्रष्टाचार था तो , तीन साल से इनकी सरकार थी कोई प्रकरण क्यों दर्ज नहीं किया :-कमलनाथ प्रदेशाध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा की अगर हमारी सरकार में भ्रष्टाचार था तो , तीन साल से इनकी सरकार थी कोई प्रकरण क्यों दर्ज नहीं किया | उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है | वे मुझे नीचे दिखाना चाहते है , लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाएंगे | मुझे बीजेपी के प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं है | जनता मेरी गवाह है |
इन पोस्टरों से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है :-विष्णु दत्त शर्मा प्रदेशाध्यक्ष मध्यप्रदेश बीजेपी
मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टरों के मामले में कहा की इन पोस्टरों से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है | कांग्रेस में पुत्रों को आगे बढ़ाने के लिए लड़ाई चल रही है | यह उसी का नतीजा है | इन पोस्टरों से बीजेपी सरकार का विकास छुप नहीं सकता | शिवराजसिंह चौहान और विकास एक दुसरे के पर्याय है |
=================================Courtesy=============================
मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले पोस्टर वॉर शुरू …पोस्टरों में बताया करप्शन नाथ और घोटाला राज
mpassemblyelection2023,mpmepoterwar,shivrajsinghchouhan,madhyapradeshnews,mpcm,,mpelectionnews,kamalnath,digvijaysingh,todayindia,todayindianews,todayindia24