भोपाल : मंगलवार, जून 20, 2017
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ मंत्रालय में आई.टी.ई.ई.एस. (इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन-एजुकेशनल सर्विस) सिंगापुर के प्रतिनिधि-मंडल ने डीन श्री तेंग सेंग हुआ के नेतृत्व में मुलाकात की।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का फोकस कौशल उन्नयन पर है।
आई.टी.ई.ई.एस. के डीन श्री तेंग सेंग हुआ ने कहा कि युवाओं के सशक्तिकरण की पहल सराहनीय है। उनकी संस्था उच्च गुणवत्ता के कौशल प्रशिक्षण के लिये कार्य करेगी। इस संबंध में उद्योगों के प्रतिनिधियों से संवाद किया जा रहा है।
राज्य सरकार प्रशिक्षित मानव संसाधन को ताकत बनाना चाहती है। इस दिशा में प्रयास जारी हैं। पिछले दिनों भोपाल में ग्लोबल स्किल डव्लेपमेंट समिट आयोजित की गई थी। प्रदेश की आई.टी.आई. संस्थाओं को मिशन मोड में विकसित किया जा रहा है। युवा अपना स्वंय का उद्योग स्थापित कर सकें, इसके लिये उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।
बताया गया कि भोपाल में करीब 645 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ग्लोबल स्किल पार्क का भूमि-पूजन आगामी तीन जुलाई को होगा। इसके विकास कार्य में आई.टी.ई.ई.एस. सिंगापुर तकनीकी सहयोग करेगा।