• Fri. Mar 29th, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से असम रोजगार मेले को संबोधित किया, कहा- सरकारी तंत्र को वर्तमान समय के अनुसार बदलना होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से असम रोजगार मेले को संबोधित किया, कहा- सरकारी तंत्र को वर्तमान समय के अनुसार बदलना होगा
narendramodi,PM,primeministerofindia,employement,rozgar,employementfair,rozgarmela

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकारी प्रणालियों को समय की मांग अनुरूप बदलना होगा। प्रधानमंत्री ने आज गुवाहाटी में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में असम सरकार के विभिन्न विभागों में नव-नियुक्त 44 हजार 703 कर्मियों को वर्चुअल रूप से बधाई देते हुए यह बात कही।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज गुवाहाटी के वेटरनरी कॉलेज खेल मैदान में असम सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती नव-नियुक्त कर्मियों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने आजादी के अमृत काल में देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि अमृत काल के अगले 25 वर्ष सेवा काल जितने ही महत्वपूर्ण हैं। नव-नियुक्त कर्मियों के व्यवहार, सोच, कार्य के प्रति दृष्टिकोण और जनता पर प्रभाव के महत्व पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नई नियुक्तियां आम नागरिक के लिए असम सरकार का चेहरा होंगी।

श्री मोदी ने कहा कि समाज आकांक्षी होता जा रहा है और विकास के लिए कोई इंतजार नहीं करना चाहता। उन्होंने युवाओं और सभी सरकारी विभागों से नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए समय की मांग के अनुरूप खुद को अपग्रेड करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने नव-नियुक्त कर्मियों से समर्पण के साथ आगे बढ़ने का भी आग्रह किया। श्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि सभी लोग नई चीजें सीखें और समाज और व्यवस्था को बेहतर बनाने में योगदान दें।

प्रधानमंत्री ने असम डाइरेक्‍ट रिक्रूटमेंट कमीशन के माध्यम से बड़ी संख्या में पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से भर्तियों के लिए असम सरकार की सराहना की और सभी नव-नियुक्‍त कर्मियों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और इससे युवाओं को पर्याप्त रोजगार मुहैया हो रहा है।
==========================================Courtesy============================
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से असम रोजगार मेले को संबोधित किया, कहा- सरकारी तंत्र को वर्तमान समय के अनुसार बदलना होगा
narendramodi,PM,primeministerofindia,employement,rozgar,employementfair,rozgarmela

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.