18/06/2017
श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि किसान की खेती की बढ़ती लागत में कमी करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने बीज उत्पादकों की बैठक आमंत्रित कर उन्हें हायब्रिड बीजों की कीमतों में दस प्रतिशत की कटौती करने को कहा है। बीज उत्पादक 10 प्रतिशत मूल्य घटाने को सहमत हो गये है। परिणाम स्वरूप 19 जून से खरीफ फसलों के बीजों के दामों में 10 प्रतिशत की कमी स्वेच्छा से कंपनियां कर देगी। इसका लाभ किसानों को मिलेगा। सरकार का लक्ष्य किसानी की लागत घटाकर किसानों पर पड़ने वाला आर्थिक दबाव और भार कम करना है। इसी प्रकार राज्य सरकार ने किसानांे को घर बैठे खसरा खतौनी की नकलें मुफ्त दिये जाने के निर्देश दिये है और कलेक्टरों से कहा है कि वे नकलें वितरण करने के लिए व्यवस्था करें।