सेना को राजनीति में कूदने पर शर्म आना चाहिए :-इमरान खान पाक पूर्व प्रधानमंत्री
pakistan,imrankhan,pakistancivilwar,todayindia,todayindianews,todayindia24पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को देश की शक्तिशाली सेना पर बरसते हुए कहा कि उसे राजनीति में कूदने पर शर्म आनी चाहिए और वह अपनी खुद कि राजनैतिक पार्टी बना सकती है | लाहौर स्थित अपने घर से सम्बोधन इमरान खान ने अपने विरुद्ध इण्टर-सर्विसेज-पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) के आरोपों पर कड़ी आपत्ति व्यक्त कि | इमरान खान ने अपने एक घंटे के सम्बोधन में कहा “मैंने दुनियाभर में पाकिस्तान का झंडा ऊंचा रखा है | आईएसपीआर ने कभी ऐसा बयान नहीं दिया | आपको खुद पर शर्म आना चाहिए आप राजनीति में कूद गए है
| आप राजनैतिक दल क्यों नहीं बना लेते | इमरान खान ने कहा कि ‘मेरी बात सुन लीजिये मिस्टर डीजी आईएसपीआर
आप पैदा भी नहीं हुए थे जब में दुनिया में अपने देश के लिए नाम कमा रहा था | मुझे पाखंडी और सेना विरोधी कहने के लिए आपको खुद पर शर्म आना चाहिए |
इमरान खान अपनी कड़ी प्रतिकिया आईएसपीआर के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी के उस बयान पर आया है जिसमे मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इमरान खान को पाखंडी कहा था |
=====================================Courtesy=====================================
सेना को राजनीति में कूदने पर शर्म आना चाहिए :-इमरान खान पाक पूर्व प्रधानमंत्री
pakistan,imrankhan,pakistancivilwar,todayindia,todayindianews,todayindia24