भोपाल सूना हो गया क्योंकि “गुट्टू भैया” जैसा कोई नहीं : मुख्यमंत्री चौहान
rameshsharmaguttubhaiyaमुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व विधायक श्री रमेश शर्मा “गुट्टू भैया” के निधन पर दु:ख व्यक्त किया
राजकीय सम्मान के साथ होगा स्व. श्री रमेश शर्मा “गुट्टू भैया” का अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व विधायक श्री रमेश शर्मा “गुट्टू भैया” के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बजरिया स्थित निवास पहुँचकर पार्थिव देह के अंतिम दर्शन किए तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य सरकार और प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सहज, सरल, विनम्र और हरदिल अजीज “गुट्टू भैया” सदा सक्रिय रहने वाले समाजसेवी थे। सभी के सुख-दुख में वे पूरा साथ निभाते थे। उनकी लोकप्रियता और भोपालवासियों का उनके प्रति स्नेह और जूनून अद्भुत था। भोपाल सूना हो गया क्योंकि गुट्टू भैया जैसा कोई नहीं है। वे मेरे बड़े भाई के समान थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा उनके परिजन, मित्रों और अनुयायियों को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूर्व विधायक श्री रमेश शर्मा “गुट्टू भैया” का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
=================================================================
भोपाल सूना हो गया क्योंकि “गुट्टू भैया” जैसा कोई नहीं : मुख्यमंत्री चौहान
rameshsharmaguttubhaiya