मध्यप्रदेश में कर मुक्त रहेगी फिल्म “द केरला स्टोरी”
thekeralastory,madhyapradesh,thekeralastorytaxfree,thekeralastorytaxfreeinmadhyapradesh,shivrajsinghchouhan,mpcmजन जागरूकता के लिए उपयोगी है फिल्म : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फिल्म “द केरला स्टोरी” मध्यप्रदेश में कर मुक्त रहेगी। यह फिल्म जन जागरूकता की दृष्टि से उपयोगी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट में कहा कि यह फिल्म ´लव जिहाद, धर्मांतरण और आंतकवाद के षडयंत्र को उजागर करती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह फिल्म धर्मांतरण के घिनौने चेहरे को सामने लाती है। क्षणिक भावुकता के जाल में जो बेटियाँ लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं उनकी किस तरह बर्बादी होती है, यह फिल्म बताती है। आतंकवाद के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है। ये फिल्म हमको जागरूक करती है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पहले ही धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया गया है। इस फिल्म को बच्चों, बेटियों, बड़ों, बुजुर्गों और अन्य सभी को देखना चाहिए। इसलिए यह फिल्म मध्यप्रदेश शासन द्वारा टैक्स फ्री की जा रही है।
=======================================================================
मध्यप्रदेश में कर मुक्त रहेगी फिल्म “द केरला स्टोरी”
thekeralastory,madhyapradesh,thekeralastorytaxfree,thekeralastorytaxfreeinmadhyapradesh,shivrajsinghchouhan,mpcm