• Sat. Nov 23rd, 2024

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की निंदा की
pakistan,atankvaadFile Pic
विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा है कि शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों ने बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की है ताकि साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों का समाधान किया जा सके। संगठन के विदेश मंत्रियों की गोवा बैठक के बाद, कल संवाददाताओं से उन्‍होंने कहा कि भारत में संगठन के आगामी शिखर सम्‍मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत, शंघाई सहयोग संगठन की अपनी अध्‍यक्षता के दौरान, सदस्‍य देशों को सुरक्षित बनाने को प्राथमिकता दे रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि संगठन में सहयोग के नये क्षेत्रों की पहचान के भी प्रयास किए गए हैं।

डॉ. जयशंकर ने आतंक को शह देने के कारण, बैठक में पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी के आतंकरोधी विचारों को महत्व नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के मामले में पाकिस्‍तान के विश्‍वसनीयता उसके विदेशी भंडार से भी अधिक तेज गति से समाप्‍त हो रही है। यह पूछे जाने पर कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच वार्ता की संभावना है या नहीं, विदेश मंत्री ने कहा कि आतंक को शह देने वालों के साथ आतंक पीड़ित की वार्ता नहीं हो सकती। डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि बैठक में ईरान और बेलारूस को संगठन की पूर्ण सदस्‍यता के मामले की समीक्षा भी की गई।
======================================Courtesy===========================
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की निंदा की
pakistan,atankvaad

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *