• Fri. Sep 20th, 2024

स्वच्छता अभियान से बच्चों को जोड़ने की रीवा जिले की अभिनव पहल

भोपाल : सोमवार, जून 12, 2017
स्वच्छता अभियान से स्कूल के छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिये रीवा जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल की गई। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में अध्यनरत बच्चों का समर कैम्प का आयोजन कर इसमें खेलकूद और उनकी रूचि की गतिविधियों के साथ स्वच्छता से जोड़ा गया।

जिला कलेक्टर श्री राहुल जैन ने सीईओ जिला पंचायत श्री मयंक अग्रवाल को यह दायित्व सौंपा। समर कैम्प में आसपास के कुछ स्कूलों का क्लस्टर बनाकर वहाँ पर 15 से 22 मई तक शिविर लगाया गया। स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों को बच्चों ने सहजता और रूचि के साथ किया। खुले में शौच से मुक्ति के संकल्प को मूर्तरूप प्रदान करने में स्वच्छता समर कैम्प ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिये अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता कार्य में नेतृत्व देने के लिये स्वच्छता मंत्री अलंकरण भी दिया गया। यह अलंकरण जनपद स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को दिया गया।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *