• Fri. Nov 22nd, 2024

मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले मोदी को कहा जहरीला साँप , फिर माफी मांगी |

मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले मोदी को कहा जहरीला साँप , फिर माफी मांगी |
mallikarjunkhage,todayindia,todayindianews,todayindia24,khargeकांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिपण्णी की है | कर्नाटक में गदग जिले के रोन में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा | – ‘मोदी एक जहरीले सांप की तरह है | आप सोचेंगे की जहर है या नहीं , लेकिन जैसे ही आप चखेंगे , आपकी मौत हो जाएगी |
उनके इस बयान पर बीजेपी भड़क गयी और पार्टी नेताओं ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की |
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान पर बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा सोनिया गाँधी ने भी मोदी को मौत का सौदागर कहा था | इस बयान के बाद गुजरात में कांग्रेस का क्या हश्र हुआ , ये सभी को पता है |
इसके बाद खरगे ने हिंदी में ट्वीट कर कहा ,प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं है | ये वैचारिक लड़ाई है | मेरा इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था , अगर जाने-अनजाने में किसी की भावनाएं आहत हुई है तो ऐसा मेरा इरादा कभी नहीं था और न ही लम्बे राजनैतिक जीवन में मेरा ऐसा आचरण रहा है | ‘ उन्होंने कहा “पांच दशकों से मैंने हमेशा बीजेपी और आरएसएस की बिभाजनकारी विचारधारा व उनके नेताओं का विरोध किया है | मेरी राजनैतिक लड़ाई उनकी राजनीति के विरुद्ध थी , और हमेशा रहेगी |
=============================================================================
भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की
भारतीय जनता पार्टी ने आज निर्वाचन आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में आयोग से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र की मर्यादा को तोड़ा है और उन्होंने हमेशा नकारात्मक राजनीति की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर टिप्पणी नफरत की राजनीति का हिस्सा है।

श्री यादव ने मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जानबूझकर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया और यह कांग्रेस के नफरत अभियान का हिस्सा है। भाजपा ने आयोग से आग्रह किया कि श्री खरगे को चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित कर और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कल कर्नाटक के गडग जिले में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। =======================================courtesy===============================
मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले मोदी को कहा जहरीला साँप , फिर माफी मांगी |
mallikarjunkhage,todayindia,todayindianews,todayindia24,kharge

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *