जम्मू-कश्मीर में 62 दिन की अमरनाथ यात्रा इस वर्ष पहली जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी
amarnath,amarnathyatraFILE PIC
जम्मू-कश्मीर में 62 दिन की अमरनाथ यात्रा इस वर्ष पहली जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी। यह यात्रा अनंतनाग जिले में पहलगाम और गंदरबल जिले में बालताल मार्गों से एक साथ शुरू होगी। इस वार्षिक यात्रा के लिए पंजीकरण 17 अप्रैल से ऑनलाइन और ऑफलाइन–दोनों तरीक़े से किया जा सकेगा। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल कहा कि सुचारू और बाधारहित यात्रा के लिए सभी श्रद्धालुओं और सेवा प्रदाताओं को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उप-राज्यपाल ने कहा कि सुचारु यात्रा के लिए आवास, बिजली, पानी, सुरक्षा और अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड प्रात: और सायंकालीन आरती का सीधा प्रसारण भी करेगा। मौसम की जानकारी और कई ऑनलाइन सेवाओं के लिए श्री अमरनाथजी यात्रा ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
=================================Courtesy===========================
जम्मू-कश्मीर में 62 दिन की अमरनाथ यात्रा इस वर्ष पहली जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी
amarnath,amarnathyatra