• Sat. Nov 23rd, 2024

उद्योग मंत्री शुक्ल ने सिंगरौली में पर्यावरण रथ रवाना किया

भोपाल : शनिवार, जून 10, 2017
खनिज साधन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सिंगरौली जिले के ग्राम महुआ में ‘ग्रामोदय से भारत उदय” अभियान और पर्यावरण संगोष्ठी में शामिल होकर पर्यावरण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। श्री शुक्ल ने इस अवसर पर उपस्थित जन-समुदाय को नदियों के किनारे वृहद पौधा-रोपण करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है। इन पौधों की देखरेख के लिये रक्षक मित्र नियुक्त किये जायेंगे। उत्तम खेती, सिंचाई और पेयजल के लिये तालाबों का गहरीकरण किया जायेगा। इसके अलावा युवाओं के लिये मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना, स्व-रोजगार के माध्यम से गाँव में छोटे-छोटे उद्योग स्थापित किये जायेंगे।

श्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस दौरान ग्राम मोरवा में 2 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित 30 बिस्तरीय सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और ग्राम महुआ में दिव्यांगजनों को ट्राईसिकिल, श्रवण-यंत्र सहित उनके जरूरत के सामानों का वितरण किया तथा शत-प्रतिशत दिव्यांग सुश्री रीता साहू और सुश्री राधा साहू को दिव्यांग राशि 500-500 रुपये स्वीकृत की। श्री शुक्ल ने इस अवसर पर लालिमा अभियान और विशेष पोषण अभियान के अंतर्गत लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *