मुख्यमंत्री चौहान ने सलकनपुर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
salkanpur,salkanpurdevidhamमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सलकनपुर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता को देखा और सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांसद श्री रमाकांत भार्गव, सलकनपुर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय सहित अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 23 मई 2022 को सलकनपुर में 43 करोड़ 69 लाख 72 हजार रूपए के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया था। इनमें 6 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से देवीधाम सलकनपुर में शिव मंदिर के समीप पार्किंग तथा शिव मंदिर के विभिन्न विकास कार्य, 16 करोड़ 99 लाख रूपए की लागत से मंदिर परिसर का विकास एवं सौन्दर्यीकरण तथा भोजशाला एवं सूर्य द्वार का नवीनीकरण, 11 करोड़ 55 लाख रूपए की लागत से मेला ग्राउण्ड का विकास, सिंह द्वार का विस्तार एवं सरोवर का सौन्दर्यीकरण तथा 8 करोड़ 74 रूपए की लागत से 125 नवीन दुकानों का निर्माण एवं 6 भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है।
प्रेमबाई को फूल माला पहना कर गले से लगाया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सलकनपुर मंदिर प्रांगण में फूलों की दुकान लगाने वाली प्रेमबाई से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने प्रेमबाई को फूल माला पहना कर गले लगाया तो वे भाव विभोर हो उठी।
=============================================================
मुख्यमंत्री चौहान ने सलकनपुर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
salkanpur,salkanpurdevidham