• Fri. Nov 22nd, 2024

अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प की आज मैनहट्टन की अदालत में पेश होने की सम्‍भावना

अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प की आज मैनहट्टन की अदालत में पेश होने की सम्‍भावना
DonaldTrump

अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प की आज मैनहट्टन की विशेष रूप से सुरक्षित अदालत में पेश होने की सम्‍भावना है। इस अदालत में उन पर एक आपराधिक मामले में अभियोग चलाया जाएगा। उन पर आरोप है कि उन्‍होंने 2016 के राष्‍ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान एक एडल्‍ट फिल्‍म स्‍टार को धन का भुगतान किया था। ट्रम्‍प अमरीका के पहले राष्‍ट्रपति हैं जिनकी आपराधिक मामले में पेशी होगी। वे न्‍यायाधीश जुआन मर्चेन के समक्ष दोपहर दो बजकर पन्‍द्रह मिनट पर पेश होंगे। अदालत में अपनी पेशी के बाद ट्रम्‍प तुरंत फ्लोरिडा के लिए उडान भरेंगे, जहां वे शाम को पाम बीच में मार-ए-लागो पर अपना मन्‍तव्‍य देंगे।

अभियोग की कार्रवाई पर जानकारी दी जाने की उम्‍मीद है। सुनवाई के दौरान अभियोग के मामले पढे जाएंगे। यह कार्रवाई लगभग दस से पन्‍द्रह मिनट तक चलेगी। ट्रम्‍प ने 2016 के राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले 44 वर्षीय एडल्‍ट फिल्‍म स्‍टार स्‍टॉर्मी डेनियल्‍स को धन भुगतान करने से संबंधित सभी आरोपों से इंकार किया है।
====================================Courtesy======================
अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प की आज मैनहट्टन की अदालत में पेश होने की सम्‍भावना
DonaldTrump

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *