08/06/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री बुद्धसेन पटेल ने कहा कि संत कवि कबीर ने समाज में आडंबर का तीव्र विरोध किया। सामाजिक विसंगति पर प्रहार किया तथा समाजिक समरसता के लिए जीवन जिया। उन्होंने उक्तियों के माध्यम से समाज को दिशा दी। उनका कथन आज भी प्रासंगिक है। श्री बुद्धसेन पटेल ने कबीर जयंती के अवसर पर कबीर स्तंभ पहुँचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो, श्रीमती मोहनी शाक्यवार, श्री रामस्वरूप शुक्रवारे, श्री गोपाल जाटव, श्री अरविंद वर्मा, श्री जगन्नाथ बबीसा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने महासंत कबीर दास को पुष्पांजलि अर्पित की।
श्री सूरज कैरो ने भी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि समाज को एकता के सूत्र मंे गुंफित करें। कृत्रिम भेदभाव का समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। कबीरदास की वाणी शाश्वत है।