सीबीआई ज़मीन-के-बदले-नौकरी मामले में बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से नई दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ जारी
tejasviyadavकेंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई, ज़मीन-के-बदले-नौकरी मामले में बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से नई दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ कर रही है। आरोप है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-यूपीए शासन के दौरान लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख के परिवार को नौकरी के बदले या तो जमीन बेची गई या उपहार में दी गई।
हाल ही में, सीबीआई ने इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। सीबीआई ने 16 आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक साज़िश रचने और भ्रष्टाचार के मामले में आरोप-पत्र दाखिल किए हैं। इनमें लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम भी शामिल हैं।
======================================Courtesy==========================
सीबीआई ज़मीन-के-बदले-नौकरी मामले में बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से नई दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ जारी
tejasviyadav