• Fri. Nov 22nd, 2024

मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई जन आंदोलन बननी चाहिए : केन्‍द्रीय गृहमंत्री

मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई जन आंदोलन बननी चाहिए : केन्‍द्रीय गृहमंत्री
AmitShah,@HMOIndiaकेन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि राज्‍यों, एजेंसियों और लोगों के बीच बेहतर सहयोग और तालमेल से देश में मादक पदार्थों की तस्‍करी के खतरे को खत्‍म करने में मदद मिल सकती है। गृहमंत्री ने आज बेंगलुरू में मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई एक जन आंदोलन बन जाना चाहिए तथा प्रत्येक घर और प्रत्येक व्यक्ति को भारतीय समाज को वर्ष 2047 तक नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार और उसकी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना चाहिए।

गृहमंत्री ने आज पटना, तमिलनाडु, कोच्चि, बेंगलुरु और दिल्ली में जब्त की गई एक हजार दो सौ 35 करोड़ रुपये की नौ हजार दो सौ 98 किलोग्राम मादक पदार्थो को दूर से ही नष्ट किया और कहा कि अगर मादक पदार्थो का पता लगाया जाता है, मादक कार्टेल के नेटवर्क को नष्ट किया जाता है और देश में अपराधियों के पुनर्वास और नशीली दवाइयों का सेवन करने वाले के पुनर्वास में तेजी आती है तो भारत एक विकसित देश बन सकता है।
====================================Courtesy===================
मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई जन आंदोलन बननी चाहिए : केन्‍द्रीय गृहमंत्री
AmitShah,@HMOIndia

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *