• Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री ने कहा, देश में उपचार को किफायती बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

प्रधानमंत्री ने कहा, देश में उपचार को किफायती बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
narendramodi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश में उपचार को किफायती बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के अधिकतम उपयोग पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं को सस्ता और सुलभ बनाने में प्रौद्योगिकी की भूमिका लगातार बढ़ रही है।

श्री मोदी ने आज स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान पर बजट उपरांत वेबिनार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत और जन औषधि योजनाओं के कारण गरीबों और मध्यम वर्ग के रोगियों की एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई दशकों से स्वास्थ्य के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण और एक दूरगामी सोच की कमी रही। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को केवल स्वास्थ्य मंत्रालय तक ही सीमित नहीं रखा है, बल्कि पूरे सरकारी तंत्र के लिए यह प्राथमिकता का विषय है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले वर्षों में 260 से अधिक मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, जबकि 2014 के बाद मेडिकल सीटों की संख्या दोगुनी हो गई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों के पास 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलना चिकित्सा मानव संसाधन के लिए एक बड़ा क़दम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना ने 80 हजार करोड़ रुपये खर्च होने से बचाए हैं। श्री मोदी ने यह भी कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस वर्ष के केंद्रीय बजट में नर्सिंग क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात का उल्लेख किया कि सरकार नागरिकों के घरों के पास परीक्षण सुविधाओं और प्राथमिक उपचार के लिए बेहतर सुविधाओं को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कोविड-19 के बारे में उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान जिस तरह से भारत के फार्मा सेक्टर ने पूरी दुनिया का भरोसा हासिल किया है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि महामारी ने सिखाया है कि आपूर्ति श्रृंखला एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय बन गया है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में विदेशों पर भारत की निर्भरता को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र, विशेष रुप से आयुर्वेद के सभी हितधारकों से साक्ष्य-आधारित अनुसंधान को मज़बूत करने का आग्रह किया।
=======================Courtesy================
प्रधानमंत्री ने कहा, देश में उपचार को किफायती बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
narendramodi

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *