कुमार विश्वास ने वामपंथियों को कुपढ़ ,आरएसएस वालो को अनपढ़ कहा |
kumarvishvas,RSS,Vampanthi,todayindia,todayindianews,todayindia24उज्जैन में विक्रमोत्सव-२०२३ में रामकथा और इसकी प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त करने के दौरान कवि कुमार विश्वास कि टिप्पणी पर बुधवार को बवाल हो गया | मंगलवार रात उज्जैन में राम कथा में कुमार विश्वास ने एक प्रसंग में वामपन्थियो को कुपढ़ कहा था और आरआरएस को कथित रूप से अनपढ़ कहा था | इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने बुधवार को प्रदर्शन किया | वहीँ बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कथा वाचको को कथा करनी चाहिए , प्रमाण पत्र नहीं बांटना चाहिए | बाद में कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी कर कहा कि आपकी इस सामान्य बुद्धि में अगर यह प्रसंग किसी और तरीके से चला गया है तो मुझे माफ करे | कुमार विश्वास कि सुरक्षा बढ़ा दी गयी |
कुमार विश्वास कि राम कथा के दौरान मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव , बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ,बीजेपी विधायक पारस जैन , महापौर मुकेश टंटवाल सहित आरएसएस से जुड़े कई लोग मौजूद थे |
कुमार विश्वास ने पहले यह कहा था |
‘ आज से ४-५ साल पहले बजट आने वाला था | में अपने घर के स्टूडियो पर खड़ा था | वह एक बच्चे ने मोबाइल ने मोबाइल आन कर दिया | वो संघ में भी काम करता था | मुझसे बोला की बजट कैसा आना चाहिए | मैंने कहा तुमने तो रामराज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य का बजट आना चाहिए | उसने कहा रामराज्य में कहा बजट होता था | मैंने कहा , समस्या तुम्हारी यही है कि वामपंथी तो कुपढ़ है और तुम अनपढ़ हो | वामपंथी ने पढ़ा सब है ,लेकिन गलत पढ़ा है | और एक ये वाला है , इन्होने पढ़ा ही नहीं है |
कुमार विश्वास ने विडिओ जारी कर स्पष्टीकरण दिया |
‘मेरे कार्यालय में काम करने वाले एक बालक को लेकर मैंने टिपण्णी की, जो संयोग से स्वयंसेवक संघ में काम करता है | पढ़ता लिखता कम है , बोलता ज्यादा है | मैंने उससे कहा पढ़ा करो | वामपंथी कुपढ़ है और तुम पड़ते नहीं हो | इसे कुछ विध्नसंतोषियों ने ज्यादा फैला दिया | कुछ ने कहा की हम इस कथा को भंग करंगे | लेकिन राम की कथा को कौन भंग करता है ? मैं कहूंगा आप मेरी कथा प्रसंग को किसी और अर्थ में लेते है तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूँ |
=======================Courtesy==========================
कुमार विश्वास ने वामपंथियों को कुपढ़ ,आरएसएस वालो को अनपढ़ कहा |
kumarvishvas,RSS,Vampanthi,todayindia,todayindianews,todayindia24