• Sun. May 19th, 2024

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना प्रमुख घोषित

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना प्रमुख घोषित
@CMOMaharashtra

महाराष्‍ट्र में प्रमुख घटनाक्रम में मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को कल पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी का मुख्‍य नेता घोषित किया गया। एकनाथ शिंदे को पार्टी का नाम और चुनाव चिन्‍ह मिलने के बाद राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की यह पहली बैठक थी। बैठक के बाद राज्‍य के मंत्री और शिवसेना नेता उदय सामंत ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को पार्टी का मुख्‍य नेता चुना गया। उन्‍होंने बताया कि इस बैठक में कई महत्‍वपूर्ण प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किए गए जिनमें वीर सावरकर को भारत रत्‍न दिये जाने का प्रस्‍ताव भी शामिल था। इसके अलावा राज्‍य में सभी परियोजनाओं में स्‍थानीय युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर देने के लिए प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किया गया और साथ ही मराठी भाषा को विशिष्‍ट भाषा का दर्जा देने का भी प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किया गया। कई विधायकों, सांसदों और शिवसेना के उद्धव के नेतृत्‍व वाली पार्टी से अलग होने के समय से एकनाथ शिंदे के साथ काम कर रहे अन्‍य नेताओं ने भी बैठक में भाग लिया।
==========================Courtesy================
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना प्रमुख घोषित
@CMOMaharashtra

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *