• Mon. May 20th, 2024

सरकार देश में प्राकृतिक गैस उपभोग को बढ़ाने के लिए एक मिशन के तहत काम कर रही है : प्रधानमंत्री

सरकार देश में प्राकृतिक गैस उपभोग को बढ़ाने के लिए एक मिशन के तहत काम कर रही है : प्रधानमंत्री
narendramodi

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कर्नाटक के बैंगलुरू में भारत ऊर्जा सप्‍ताह 2023 का उद्घाटन किया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्‍य एक ऊर्जा परिवर्तन पॉवर हाऊस के रूप में भारत की बढती दक्षता का प्रदर्शन करना है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वैश्विक निवेशकों को भारत के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश अवसरों को तलाशने का आग्रह किया। विश्‍व में भारत ऊर्जा परिवर्तन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहा है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार 2030 तक भारत के ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस उपभोग को बढाने के लिए एक मिशन के तहत काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्‍व में भारत चौथी सबसे बडी कच्‍चे तेल परिशोधन की क्षमता वाला देश है। उन्‍होंने कहा कि भारत का गैस पाइप लाइन नेटवर्क अगले चार-पांच वर्षों में वर्तमान के 22 हजार किलोमीटर से बढकर 35 हजार किलोमीटर हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि गैस अन्‍वेषण क्षेत्र को दस लाख वर्ग किलोमीटर तक सीमित किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि भारत पेट्रोल के साथ बीस प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण के लक्ष्‍य की ओर बढ रहा है। श्री मोदी ने कहा कि विश्‍व में‍ भारत हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में भी आगे बढ रहा है। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन 21वीं सदी में भारत को एक नई दिशा देगा। प्रधानमंत्री ने इंडियन ऑयल की इंडोर सोलर कुकिंग सिस्‍टम के लिए दोहरे कुकटॉप मॉडल को भी जारी किया और इसका वाणिज्यिक शुभारंभ भी किया। श्री मोदी ने कहा कि आज उदघाटित सौर कुकटॉप भारत में हरित और स्‍वच्‍छ कुकिंग को एक नया आयाम देगा। उन्‍होंने कहा कि चक्रीय अर्थव्‍यवस्‍था प्रत्‍येक भारतीय की जीवन शैली का एक हिस्‍सा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लाखों लोग निर्धनता से उबरकर मध्‍यम वर्ग की श्रेणी में आ चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बडा निर्माता बन चुका है।

दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे श्री मोदी तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का हेलीकॉप्टर कारखाना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री ने इसकी आधारशिला वर्ष 2016 में रखी थी। यह कारखाना एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण इकाई है। प्रारंभ में इस कारखाने में उच्च गतिशीलता की अनूठी विशेषता वाले लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर-एलयूएच का उत्पादन किया जाएगा। एलयूएच स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित 3-टन वर्ग का एक इंजन वाला बहुउद्देशीय उपयोगिता हेलीकॉप्टर है। बाद में इस कारखाने में हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और इंडियन मल्टीरोल हेलीकॉप्टर के निर्माण के साथ-साथ मरम्मत और रख-रखाव कार्य किया जाएगा। भविष्य में कारखाने में निर्मित लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर के निर्यात की भी संभावना है।

प्रधानमंत्री तुमकुरु औद्योगिक टाउनशिप की आधारशिला भी रखेंगे। राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत, तुमकुरू में आठ हजार चार सौ चौरासी एकड़ में फैले इस औद्योगिक टाउनशिप का विकास तीन चरणों में चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के हिस्से के रूप में किया गया है।
========================Courtesy=====================
सरकार देश में प्राकृतिक गैस उपभोग को बढ़ाने के लिए एक मिशन के तहत काम कर रही है : प्रधानमंत्री
narendramodi

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *