• Fri. Apr 26th, 2024

केदारनाथ धाम में दूसरे चरण का पुनर्निर्माण कार्य 40 प्रतिशत पूरा हुआ

केदारनाथ धाम में दूसरे चरण का पुनर्निर्माण कार्य 40 प्रतिशत पूरा हुआ
kedarnath,kedarnathdhamकेदारनाथ धाम में दूसरे चरण का पुनर्निर्माण कार्य लगभग 40 प्रतिशत पूरा हो गया है हालांकि, बर्फबारी के कारण अभी निर्माण कार्य रुका हुआ है। अगले महीने यह काम फिर शुरू होगा। दूसरे चरण का निर्माण कार्य नवंबर 2021 में शुरू हुआ था। इस चरण में थानों, अस्‍पतालों, दुकानों, एटीएम और यात्री सुविधा केंद्रों का निर्माण किया जाना है। तीसरे चरण में केदारनाथ में निजी भवनों का निर्माण होगा। मास्‍टर प्‍लान के तहत सभी भवनों को एक जैसा बनाया जाएगा। केदारनाथ में मार्च 2014 की आपदा में हुई तबाही के बाद पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। पहले चरण में मंदिर परिसर और मंदिर की सड़क का विस्‍तार किया गया था और आदिगुरु शंकराचार्य की एक भव्‍य समाधि बनाई गई थी।
=======================Courtesy=====================
केदारनाथ धाम में दूसरे चरण का पुनर्निर्माण कार्य 40 प्रतिशत पूरा हुआ
kedarnath,kedarnathdham

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.