• Sat. Nov 23rd, 2024

प्रदेश के ग्रामों के लिये प्रेरणा स्त्रोत बना ग्राम नरेला

मुख्यमंत्री आवास योजना में 47 परिवार को मिले आशियाने
भोपाल : सोमवार, मई 29, 2017
जिला मुख्यालय सिवनी से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम नरेला सम्पूर्ण प्रदेश के लिये प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरा है। सिवनी जिले की ग्राम पंचायत नरेला में जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना में 47 बेघर-जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान उपलब्ध करवाया गया है। आवासों का लोकार्पण चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी डॉ. शरद जैन ने किया।

मुख्यमंत्री आवास योजना में हितग्राही का चयन ग्राम सभा द्वारा दिव्यांग, विधवाओं, गरीब एवं कमजोर आर्थिक स्थिति एवं बेघर/कच्चे मकान वाले परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर किया गया है। योजना में एक दिव्यांग परिवार, 17 बी.पी.एल परिवार सहित कुल 47 परिवार को अपने सपने के आशियाने मिले हैं। शासन द्वारा हितग्राहियों को एक लाख रूपये उपलब्ध करवाये जाते हैं। हितग्राही का अंश 20 हजार रूपये होता है। कुल एक लाख 20 हजार रूपये में एक पक्का मकान बनवाया जाता है। बैंक द्वारा उपलब्ध करवाये गये एक लाख रूपये में 50 प्रतिशत अंशदान शासन द्वारा वहन कर 50 हजार रूपये आसान किस्तों में हितग्राही द्वारा चुकाया जाता है।

मकानों का निर्माण एक हेक्टेयर क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा आबादी की जमीन पर सड़क, पानी, एवं अन्य सुविधाओं के साथ किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन में पक्के शौचालय का निर्माण भी इन घरों में किया गया है। साथ ही मकान मालिकों को उस जमीन के पट्टे भी उपलब्ध करवाये गये है

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *