29/05/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के क्रियान्वयन से हर खेत को पानी का लक्ष्य पूरा किया जायेगा। प्रदेश के 44 जिलों में सिंचाई योजनाओं को पूरा करने के लिए 55994 करोड़ रू. स्वीकृत किये गये है। सिंचाई कार्यों को पांच वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बहुआयामी है। इसमें मनरेगा, माइक्रो इरीगेशन, किसानों को प्रशिक्षण, कृषि सिंचाई प्रदर्शन, अनुकूलन जैसा समावेशी कार्यक्रम शामिल है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कार्यक्रम में जल संसाधन, पंचायत ग्रामीण विकास, उद्यानिकी, कृषि विभाग की संयुक्त जबावदेही होगी। विभिन्न चरणों में योजना को पूरा करने के लिए राज्य स्तरीय समिति की अनुशंसा पर जिला स्तर पर योजनाएं क्रियान्वित की जायेगी।
श्री सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक किसान की आय दोगुना करने का मिशन आरंभ किया है, इसलिए हर खेत को पानी, हर खेत को खाद-बीज की सुविधा और नये कृषि शिल्प का प्रशिक्षण सरकार के अजेंडा में आ गया है और कृषि विभाग को नोडल दायित्व सौंपा गया है।