• Fri. Nov 22nd, 2024

भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भारत के विश्‍व की पांचवीं सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बनने, प्रभावी कोरोना प्रबंधन और समावेशी विकास संबंधी सामाजिक और आर्थिक प्रस्‍ताव लाया गया

भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भारत के विश्‍व की पांचवीं सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बनने, प्रभावी कोरोना प्रबंधन और समावेशी विकास संबंधी सामाजिक और आर्थिक प्रस्‍ताव लाया गया
bjp,bjpworkingcommitti

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन आज सामाजिक और आर्थिक प्रस्ताव लाया गया, जिसमें भारत के विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने, समावेशी विकास के लिये किये गये कार्य और प्रभावी कोरोना प्रबंधन सहित कई मुद्दे शामिल हैं। इस संबंध में मीडिया को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि पिछले आठ वर्षों में किस तरह लाभार्थियों को प्रत्यक्ष हस्तातरण के जरिये 22 लाख 60 हजार करोड़ रुपये प्रदान किये गये और भारत अपनी आर्थिक नीति के कारण आत्म-निर्भर बना है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में इस बात का उल्लेख किया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आश्वस्त किया है कि सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास की भावना के साथ काम करेगी और यह बात उत्कृष्ट तरीके से साबित भी हुई है। उऩ्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विचारों की स्पष्टता और प्रभावशाली नीतियों को सफलतापूर्वक लागू किये जाने से समाज का सशक्तीकरण हो रहा है।

प्रस्ताव में यह भी उल्लेख किया गया कि किस तरह भारत माला, सागर माला, समर्पित मालवाहक गलियारे, उड़ान योजना और भारत ब्राडबैंड नेटवर्क ने 21वीं सदी के भारत ने बुनियादी ढांचों की क्षमताओं और विकास को बढ़ाया है। श्री प्रधान ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि वोकल फॉर लोकल, एक जिला एक उत्पाद अब सरकार के मूल सिद्धांतों और नीतियों में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार किसानों के संबंध में काफी चिन्तित है और यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न नीतियां लागू की गई हैं कि उन्हें अपने उत्पाद का उचित मूल्य मिले।

प्रधानमंत्री आज शाम भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिन की बैठक कल एनडीएमसी कन्वेन्शन सेंटर में शुरू हुई थी। पहले दिन अपने उद्घाटन भाषण में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस वर्ष नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ने का आह्वान किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में श्री नड्डा को पार्टी अध्यक्ष के तौर पर सेवा विस्तार दिये जाने की भी संभावना है।
============================Courtesy====================
भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भारत के विश्‍व की पांचवीं सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बनने, प्रभावी कोरोना प्रबंधन और समावेशी विकास संबंधी सामाजिक और आर्थिक प्रस्‍ताव लाया गया
bjp,bjpworkingcommitti

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *