दतिया | 28-मई-2017
मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने तरूण मित्र परिषद द्वारा उपलब्ध कराए श्रवण यंत्रों को दतिया स्थित आवास पर श्रवणवाधित नागरिकों को वितरित किया। तरूण मित्र परिषद के संचालकगण तथा सामाजिक न्याय के उपसंचालक श्री धनंजय मिश्र उपस्थित रहे।
इसीक्रम में तरूण मित्र परिषद द्वारा सोनागिर में शिविर लगाया गया जिसका शुभारंभ सेवढा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, एवं भाण्डेर विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया द्वारा किया गया। सेवढा विधायक एवं भाण्डेर विधायक ने उनके क्षेत्र के हितग्राहियों के लिए शिविर लगाने हेतु परिषद का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, नगर पंचायत बडौनी श्रीमती सावित्री सूत्रकार उपस्थित रही। इस अवसर पर जिला पंचायत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्र ने दिव्यांगों को श्रवण यंत्र प्रदान करते हुए कहा कि तरूण मिश्र परिषद ने हमारा आग्रह स्वीकार कर जिले के दिव्यांगों विशेषतः श्रवण वाधित बुजुर्गो को श्रवण यंत्र प्रदान कर महान कार्य किया है। शिविर के प्रारंभ में प्रमुख सहयोगी श्री प्रमोद जैन कागजी ने दीप प्रज्जवलित किया तथा श्रृद्वा सदन हस्तिनापुर के प्रमुख सदस्य सुभाष जैन घी वालों ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र संरक्षिणी कमेटी के महामंत्री ज्ञानचंद्र जैन ने की। तरूण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बतया कि अनीता जैन की स्मृति में इस 29वे दिव्यांग शिविर में 101 श्रवणवाधित बुजुर्गों व महिलाओं को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में परिषद के महासचिव श्री अशोक जैन ने शिविर को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क, सामाजिक न्याय विभाग, श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र कमेटी सोनागिर, अजय जैन दतिया, प्रमोद जैन, सहसचिव श्री राकेश जैन व अजीत जैन एवं प्रवंधक संदीप जैन, सुनील जैन, विपिन जैन का आभार व्यक्त किया।