प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सबसे बड़े रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास को रवाना किया
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,World’s Longest River Cruise-MV Ganga Vilasप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विश्व के सबसे बड़े रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
श्री मोदी ने कहा कि एम वी गंगा विलास की यात्रा एक सामान्य यात्रा नहीं है। यह यात्रा देश की अंतर्देशीय जलमार्ग व्यवस्था में विकास का एक उदाहरण पेश करती है।
पिछले वर्ष इस क्षेत्र की असाधारण विकास को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं बल्कि यह देश की यात्रा की एक साक्षी है।
स्विटजरलैंड के पर्यटकों को इस महान यात्रा पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में किसी व्यक्ति की कल्पना के परे बहुत कुछ है। उन्होंने कहा कि यह क्रूज यात्रा विभिन्न तरह के अनुभव देगी।
भारत की ताकत को लेकर श्री मोदी ने कहा कि क्रूज पर्यटन और विरासत पर्यटन देश में ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब भारत विश्व भर के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश और असम के मुख्यमंत्री, बिहार के उप-मुख्यमंत्री, केन्द्रीय जहाजरानी और पोत परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल उपस्थित थे।
===========================Courtesy===============
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सबसे बड़े रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास को रवाना किया
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,World’s Longest River Cruise-MV Ganga Vilas