28/05/2017
भोपाल , मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरूण यादव एवं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आज एक प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्यपाल श्री ओमप्रकाश कोहली को ज्ञापन संबोधित सौंपा। ज्ञापन में राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य को विधायक श्री माखनलाल जाटव की हत्या के मामले में आरोपी बनाए जाने पर मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भ्ािण्ड की जिला अदालत द्वारा हत्या के मामले में आरोपी बनाए गए राज्यमंत्री लालसिंह आर्य को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया कि राज्य मंत्रिमंडल का अेसा सदस्य जो हत्या का आरोपी हो वह इस संवैधानिक पद पर कैसे रह सकता है। ज्ञापन में याद दिलाया गया कि एक अेसे ही मामले में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा से इसी सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफा ले लिया था जबकि इस मामले में वे सीधे आरोपी नहीं थे। उन पर सिर्फ एफ।आई।आर। ही दर्ज हुई थी। एक अन्य मामले में अदालत द्वारा समन जारी करने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री उमा भ्ाारती ने भ्ाी त्याग-पत्र दिया था।
राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि इस मामले में मुख्यमंत्री का रवैया समझ से परे है। अेसे में संवैधानिक प्रमुख होने के नाते राज्यपाल को यह अधिकार है कि वे तत्काल राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।