खाद्य आयुक्त द्वारा कलेक्टर्स को निर्देश जारी
भोपाल : शनिवार, मई 27, 2017
खाद्य आयुक्त श्री विवेक पोरवाल ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं कि मई में नगरीय क्षेत्र में पीओएस मशीन के स्थान पर वितरण पंजी से राशन दिलवाया जाये। जिन पात्र उपभोक्ताओं ने मई माह की राशन सामग्री प्राप्त नहीं की है, उन्हें आधार नम्बर की छायाप्रति प्रस्तुत करने पर राशन सामग्री को वितरण पंजी के माध्यम से वितरित करवाना सुनिश्चित करें। नगरीय क्षेत्र में बॉयोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर लागू वितरण व्यवस्था में एनआईसी सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण आ रही कठिनाई को ध्यान में रख यह निर्णय लिया गया है।
खाद्य आयुक्त ने बताया कि यह व्यवस्था केवल मई माह के लिये की गयी है। पात्र परिवार की पहचान के लिये आधार नम्बर की छायाप्रति अनिवार्यत: उचित मूल्य के दुकानदार द्वारा प्राप्त की जाये। वितरण पंजी जिला खाद्य कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में वितरण पश्चात सुरक्षित रखी जाने के निर्देश भी दिये गये हैं।