• Sun. May 19th, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को सम्‍बोधित करेंगे

Byaum

Jan 2, 2023

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को सम्‍बोधित करेंगे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,108bhartiyavigyaancongressप्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल सुबह 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से सम्‍बोधित करेंगे। इस वर्ष का विषय है- महिला सशक्तिकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी। विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित शिक्षा और आर्थिक भागीदारी तक महिलाओं को समान पहुंच प्रदान करने के साथ अध्‍यापन, अनुसंधान और उद्योग जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की संख्‍या बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया जायेगा। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को दर्शाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रख्‍यात महिला वैज्ञानिकों के व्‍याख्‍यान होंगे।

भारतीय विज्ञान कांग्रेस के साथ-साथ कई अन्‍य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। बच्‍चों में वैज्ञानिक रूचि और स्‍वभाव विकसित करने के लिए बाल विज्ञान कांग्रेस आयोजित की जायेगी। कृषक विज्ञान कांग्रेस जैव-अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार और युवाओं को कृषि की ओर आकर्षित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। जनजातीय विज्ञान कांग्रेस का भी आयोजन किया जायेगा। इसमें जनजातीय महिलाओं के सशक्तिकरण पर ध्‍यान केन्द्रित करने के साथ साथ स्‍वदेशी प्राचीन ज्ञान प्रणाली और पद्धतियों के वैज्ञानिक प्रदर्शन किया जायेगा।

विज्ञान कांग्रेस का पहला सत्र 1914 में आयोजित किया गया था। भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 108वां वार्षिक सत्र महाराष्‍ट्र के राष्‍ट्रसंत तुकादोजी महाराज नागपुर विश्‍वविद्यालय में आयोजित किया जायेगा जो इस वर्ष अपना शताब्‍दी वर्ष भी मना रहा है।
========================Courtesy==================
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को सम्‍बोधित करेंगे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,108bhartiyavigyaancongress

 

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *