• Sat. Nov 23rd, 2024

भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी करेगा

भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी करेगा
olympic,2036olympic,anuragthakur

युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी करेगा। श्री ठाकुर ने कहा कि सितंबर 2023 में मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति-आईओसी के सत्र के दौरान सरकार समिति के सदस्यों के समक्ष इस बारे में रूपरेखा पेश करेगी। एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार भारतीय ओलंपिक संघ-आईओए की इन खेलों की मेजबानी की दावेदारी का समर्थन करेगी। श्री ठाकुर ने कहा कि गुजरात में पहले से ही खेल की विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना है और अहमदाबाद की इन खेलों के मेजबान शहर बनने की संभावना है। श्री ठाकुर ने कहा कि अगर भारत जी-20 की अध्यक्षता भव्य तरीके से कर सकता है तो सरकार ओलंपिक्स की मेजबानी भी कर सकती है। सरकार भारतीय ओलंपिक संघ का समर्थन करेगी। श्री ठाकुर ने बताया कि 2036 के ओलंपिक्स की मेजबानी को नकारने का भारत के पास कोई कारण नहीं है। भारत खेलों को बढ़ावा देने के लिए बहुत प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत भव्य तरीके से ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है।
==========================Courtesy======================
भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी करेगा
olympic,2036olympic,anuragthakur

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *