27/05/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने रमजान के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दुनिया के लिए इंसानियत का पैगाम है।
उन्होंने कहा कि रमजान माह अच्छे काम करने, क्षमा और प्रायश्चित करने का पर्व है। इसी माह कहा जाता है कि कुरान शरीफ लिखी गयी थी। कुरान इंसान को सही मार्ग पर चलते, दूसरों पर दया करने, अपनी भूल सुधारने, जरूरतमंद की मदद करने का मार्ग बताती है। रोजा इस्लाम के चुनिंदा पांच नियमों की शुरूआत है। जकात देने की परंपरा के पीछे त्याग की भावना है कि हम कुछ अपना देकर दूसरों की भलाई करें। सबके प्रति हमदर्दी रखें और किसी को न तो दुख दर्द दें और न हिंसा की ओर झुकाव दिखाए।
श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि रमजान का पैगाम है कि यदि इस मुबारक मौके पर दूसरों का भला करेंगे तो तुम्हें बरकत मिलेगी और जन्नत के द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि रमजान के शुभ अवसर पर देश की खुशहाली के लिए दुआ होगी और भाईचारे के रिश्ते मजबूत होंगे।