मुख्यमंत्री चौहान ने अशोक, गुलमोहर और खिरनी के पौधे रोपे
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialive,motivational,enviornment,motivationforplantation,inspirationforplantation,plantationbyshivrajsinghchouhan,greenपेसा एक्ट के लिए मुख्यमंत्री का आभार मानने आए जनजातीय युवाओं ने भी किया पौध-रोपण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश में पेसा कानून लागू करने के लिए धन्यवाद देने गाडरवारा से भोपाल 200 किलोमीटर पैदल चल कर आए सर्वश्री शानू धुर्वे, अतुल वाडिवा और संदीप कुलस्ते ने स्मार्ट सिटी उद्यान में मुख्यमंत्री के साथ अशोक का पौधा लगाया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ प्योर वेलफेयर सोसायटी के सर्वश्री कुलदीप खरे, कौशलेन्द्र पांडे, आदित्य खरे, सुश्री शालू श्रीवास्तव और सुश्री बुलबुल खरे ने खिरनी का पौधा रोपा। सोसायटी द्वारा महिलाओं को स्व-रोजगार, कम्प्यूटर शिक्षा तथा वित्त प्रबंधन संबंधी जानकारी और मार्गदर्शन देने गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता श्री वासुदेव गुलानी ने अपने जन्म- दिवस पर गुलमोहर का पौधा लगाया। उनके परिजन तथा मित्र सर्वश्री चेतन गिरि गोस्वामी, हितेश गुलानी, महेश गुलानी, प्रवीण प्रेमचन्दानी तथा सुश्री पूनम गुलानी, सुश्री नेहा गुलानी और सुश्री जानकी गुलानी भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
===================================================
मुख्यमंत्री चौहान ने अशोक, गुलमोहर और खिरनी के पौधे रोपे
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialive,motivational,enviornment,motivationforplantation,inspirationforplantation,plantationbyshivrajsinghchouhan,green