मुख्यमंत्री चौहान ने श्रद्धेय श्री बाला साहब देवरस की जयंती पर नमन किया
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialive,balasahabdevras,balasahabdevrasjayanti
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक स्व. श्री मधुकर दत्तात्रेय देवरस (बाला साहब देवरस) की जयंती पर निवास कार्यालय सभागार में नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रद्धेय बाला साहब के देश और मानवता के प्रति सेवा भाव और भावी पीढ़ियों को राष्ट्र उत्थान एवं जन-कल्याण के लिए सदैव प्रेरित करने की दिशा में उनके योगदान का स्मरण भी किया। स्व. बाला साहब का जन्म 11 दिसंबर 1915 को नागपुर में हुआ। उनका परिवार मूल रूप से मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्राम कारंजा का निवासी था। उनकी संपूर्ण शिक्षा नागपुर में हुई। उन्होंने श्री गुरू जी के स्वर्गवास के बाद 6 जून 1973 को सरसंघचालक का दायित्व संभाला। उनके कार्यकाल में संघ कार्य को नई दिशा मिली। स्व. श्री देवरस ने सदैव सेवा कार्य पर बल दिया। परिणामस्वरूप उत्तर पूर्वांचल सहित देश के वनवासी क्षेत्रों में हजारों की संख्या में सेवा कार्य आरंभ हुए। नागपुर में 17 जून 1996 को उनका अवसान हुआ।
===================================================
मुख्यमंत्री चौहान ने श्रद्धेय श्री बाला साहब देवरस की जयंती पर नमन किया
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialive,balasahabdevras,balasahabdevrasjayanti