कांग्रेस की धोखाधड़ी के शिकार किसानों का ब्याज जमा कर उन्हें रेगुलर करेंगेः शिवराजसिंह चौहान
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialiveकिसान गौरव सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा- किसानों को भू स्वामित्व योजना में देंगे जमीन का पट्टा
भोपाल। कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों से धोखाधड़ी की। कर्जमाफी की राह देखते हुए कई किसान डिफाल्टर हो गए। हम कांग्रेस की धोखाधड़ी के शिकार किसानों का ब्याज जमा करके उन्हें रेगुलर करेंगे। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किसान गौरव सम्मेलन में कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भाजपा किसान मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे भूमि सुपोषण अभियान के अंतर्गत किसान गौरव रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा गौ आधारित प्राकृतिक खेती पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सम्मेलन में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शनसिंह चौधरी ने भी संबोधित किया।
अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाएंगे, किसानों को कब्जे की जमीन के पट्टे देंगे
सम्मेलन में उपस्थित किसान बंधुओं एवं किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना नए बजट में शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। आप लोगों से जिस तरह के सुझाव मिलेंगे, उसके अनुसार ट्रांसफार्मर शीघ्र बदले जाने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भाई अपने खेतों तक आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि गांवों में जो किसान लंबे समय से जमीन पर काबिज हैं, उन्हें उस भूमि का पट्टा देकर मुख्यमंत्री भू स्वामित्व योजना के अंतर्गत जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा।
सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का प्रचार करेगा किसान मोर्चाः दर्शनसिंह चौधरी
किसान गौरव सम्मेलन में स्वागत भाषण देते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शनसिंह चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने बूथ स्तर पर केंद्र एवं राज्य सरकारों की जनहित की योजनाओं को पहुंचाने के संबंध में जो मार्गदर्शन दिया है, किसान मोर्चा भी उसमें भागीदारी करेगा और केंद्र व राज्य सरकारों की किसान हितैषी योजनाओं का गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने गांव, गरीब और किसानों के हित के लिए अनेक किसान कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से प्रदेश के 82 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। भाजपा की सरकार ने प्रदेश में सिंचित रकबे को 7 लाख हैक्टेयर से 45 लाख लाख हेक्टेयर तक पहुंचा दिया है। वहीं, प्रदेश सरकार किसानों को बिजली बिलों में 92 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है। गाँव के लिए भी 24 घंटे बिजली, शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण सहित ग्रीष्मकालीन मूंग का समर्थन मूल्य पर उपार्जन जैसी अनेक योजनाएं हमारी सरकार चला रही है। कृषि और किसानों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण मध्यप्रदेश को सात बार प्रतिष्ठित कृषि कर्मण अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है और मध्यप्रदेश आज देश भर में कृषि के क्षेत्र में ’मोस्ट इम्प्रूव्ड राज्य’ की श्रेणी में है। श्री चौधरी ने कहा कि किसान मोर्चा द्वारा गौ आधारित प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है और अभी इसके लिए 51000 किसानों से संकल्प पत्र भरवाए जा चुके हैं।
कार्यक्रम में मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री राजेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रदेश महामंत्री श्री दिलीप पटोदिया, श्री पुरूषोत्तम शर्मा, प्रदेश मंत्री श्री संजय सक्सेना, श्री पदमसिंह ठाकुर, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री प्रयागराज रघुवंशी, जिलाध्यक्ष श्री राजेश सिंह, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों सहित किसान बंधुओं की उपस्थिति रही।
================================================
कांग्रेस की धोखाधड़ी के शिकार किसानों का ब्याज जमा कर उन्हें रेगुलर करेंगेः शिवराजसिंह चौहान
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialive