पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
amitshah
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य के दो महत्वपूर्ण लंबित विधेयकों के लिए राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की मांग की।
श्री मान ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 295 और 295-ए के मौजूदा प्रावधानों के अनुसार पवित्र पुस्तकों की अवमानना के लिए निर्धारित सजा पर्याप्त नहीं है। मुख्यमंत्री मान ने श्री अमित शाह को बताया कि पंजाब विधानसभा ने भारतीय दंड संहिता(पंजाब संशोधन) विधेयक, 2018 और दंड प्रक्रिया संहिता(पंजाब संशोधन) विधेयक 2018 पारित किया है। इनमें लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से श्री गुरु ग्रंथ साहिब, श्रीमद भागवत गीता, कुरान और बाइबिल के अपमान के लिए आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है।
उन्होंने श्री शाह से सीमा बाड़ को अंतर्राष्ट्रीय सीमा की ओर स्थानांतरित करने की संभावना तलाशने और राज्य पुलिस बल के आधुनिकीकरण के लिए धन उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया।
=======================Courtesy====================
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
amitshah