चीन में, कोविड पाबंदियों का विरोध कई बड़े शहरों में फैला
china,covidinchina,lockdowninchina
चीन में कोविड के कारण लगाए गए लॉकडाउन और सख्त प्रतिबंधों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पेइचिंग और शंघाई सहित कई बड़े शहरों में फैल गए है। राष्ट्रपति षी जिनपिंग की शून्य कोविड नीति के खिलाफ कल रात सैकड़ों प्रदर्शनकारी पेइचिंग में एकत्र हुए। शंघाई में सप्ताहांत में दूसरी बार प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाये और लॉकडाउन समाप्त करने की मांग की।
चीन में आज 40 हजार से अधिक कोविड के नये मामलों की पुष्टि हुई। इस बीच, स्टेट कांउसिल ने हाल ही में घोषित शून्य कोविड नीति के 20 बिंदुओं को सही ढंग से लागू नहीं करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को दोषी ठहराया है।
=========================Courtesy=================
चीन में, कोविड पाबंदियों का विरोध कई बड़े शहरों में फैला
china,covidinchina,lockdowninchina