• Wed. Nov 27th, 2024

मुख्यमंत्री चौहान ने दीपांजलि क्रिएशन्स संस्था के प्रतिनिधियों के साथ लगाए पौधे
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialiveगाय के गोबर से ज्वेलरी बनाने में सक्रिय है संस्था

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सृजन, कला और गो-वंश के संरक्षण को समर्पित संस्था दीपांजलि क्रिएशन्स के सदस्यों के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में कचनार, विलायती इमली (जंगल जलेबी) और पिथोरिया के पौधे लगाए।

संस्था गाय के गोबर से ज्वेलरी बनाने और हैण्डीक्राफ्ट को प्रोत्साहित करने में सक्रिय है। संस्था को इको फ्रेंडली गतिविधियों तथा पर्यावरण के क्षेत्र में कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। संस्था की सुश्री नीतादीप वाजपेयी, सुश्री दीपांशी वाजपेयी, श्री दीपांश वाजपेयी, श्री डी.एन. वाजपेयी तथा श्रीमती मालती वाजपेयी पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ टेलीविजन चैनल, टी.वी-24 की एंकर तथा पत्रकार सुश्री कृतिका मिश्रा ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। श्री अनिल पाठक, श्रीमती ममता पाठक और श्री विकास जैन भी साथ थे। भोपाल के सामाजिक कार्यकर्ता सर्वश्री अभिषेक सिंह, अजय सिंह ठाकुर, निर्मल पटेल, सोनी सिंह और विकल्प दुबे ने भी पौधे लगाए। शाजापुर जिले के कालापीपल की सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री सुनीता शर्मा, सुश्री नेहा सिसोदिया तथा सुसनेर आगर-मालवा के श्री राधेश्याम यादव और श्री सज्जन सिंह कलारिया ने भी पौध-रोपण किया ।
============================================
मुख्यमंत्री चौहान ने दीपांजलि क्रिएशन्स संस्था के प्रतिनिधियों के साथ लगाए पौधे
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialive

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *