• Thu. Apr 25th, 2024

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं कौशल्या योजना में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिये पंजीयन शुरू

भोपाल : बुधवार, मई 24, 2017
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को प्रशिक्षित एवं स्वावलंबी बनाने के लिये 11 मई को मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना शुरू की थी। योजना में विभिन्न सेक्टर जैसे- रिटेल, एग्रीकल्चर, सिक्यूरिटी, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोटिव, फर्नीचर एण्ड फिटिंग्स, प्लम्बिंग, आई.टी., डोमेस्टिक वर्कर, टूरिज्म, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, एपेरल इत्यादि सेक्टर में अल्पावधि का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।

प्रशिक्षण के लिये ड्रॉप-आउट छात्र-छात्राएँ, ऐसे व्यक्ति जो अपना कौशल विकसित कर रोजगार/स्व-रोजगार चाहते हैं या अपना कौशल बढ़ाना चाहते हैं, महिलाएँ या अन्य वंचित समूह इत्यादि पात्र होंगे। प्राचार्य, शासकीय आदर्श आईटीआई भोपाल ने बताया है कि इन ट्रेड में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिये इच्छुक प्रशिक्षणार्थी वेबसाइट www.ssdm.mp.gov.in पर जाकर ‘केन्डीडेट सेल्फ रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक कर पंजीयन की कार्यवाही कर सकते हैं। आवेदक किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा पंजीयन के लिये अपने निकटतम शासकीय आईटीआई की हेल्प डेस्क पर सम्पर्क कर सकते हैं।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.