प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नई दिल्ली में आतंकवादी वित्त पोषण को रोकने के लिए तीसरे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन नो मनी फॉर टेरर को संबोधित करेंगे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नई दिल्ली में आतंकवादी वित्त पोषण को रोकने के लिए तीसरे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन नो मनी फॉर टेरर को संबोधित करेंगे। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन से आतंकवाद को उपलब्ध होने वाले धन को रोकने के लिए राष्ट्रों और संगठनों को प्रभावी विचार विमर्श का अवसर मिलेगा। इस सम्मेलन से आतंकवादियों के धन स्रोत रोकने में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एऩआईए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने आज नई दिल्ली में बताया कि सम्मेलन में 70 से अधिक देश मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सम्मेलन में 15 बहुस्तरीय अंतरराष्ट्रीय संगठन भी रहेंगे। इनमें इंटरपोल और एफएटीएफ तथा अन्य संबंधी बहुस्तरीय संगठन तथा अन्य पक्ष शामिल हैं।
सम्मेलन में दुनियाभर से चार सौ पचास प्रतिनिधि भाग लेगें। इनमें मंत्री, बहुस्तरीय संगठनों के प्रमुख और वित्तीय कार्रवाई कार्य बल के प्रमुख शामिल होंगे।
सम्मेलन के दौरान चार सत्रों में विचार-विमर्श होगा जो आतंकवाद और आतंकी वित्त के वैश्विक चलन, आतंकवाद के लिए धन उपलब्ध कराने के औपचारिक और अनौपचारिक तौर तरीको के प्रयोग, उभरती प्रौद्यौगिकी तथा आतंकी वित्त रोकने की चुनौतियों के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग शामिल हैं। आतंकवाद और आतंकी वित्त के चलन पर पहले सत्र की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।
=========================Courtesy===================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नई दिल्ली में आतंकवादी वित्त पोषण को रोकने के लिए तीसरे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन नो मनी फॉर टेरर को संबोधित करेंगे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24