• Fri. May 17th, 2024

कंबोडिया में नोम पेन्ह में भारत के विदेश मंत्री और कनाडा की विदेश मंत्री के बीच मुलाकात हुई

कंबोडिया में नोम पेन्ह में भारत के विदेश मंत्री और कनाडा की विदेश मंत्री के बीच मुलाकात हुई
sjaishankar

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज कंबोडिया में नोम पेन्ह में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से अलग कनाडा की विदेश मंत्री से मुलाकात की। दोनों विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन संघर्ष, हिंद प्रशांत, द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। एक ट्वीट में श्री जयशंकर ने कहा कि उन्होंने वीजा से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कनाडा की सराहना की। इससे पहले दिन में श्री जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा से भेंट की। दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच खाद्यान्न पहल और परमाणु खतरों पर चर्चा की।

विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ आसियान भारत स्मारक शिखर सम्मेलन और 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कंबोडिया की यात्रा पर है। कंबोडिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। सम्मेलन का विषय है- एड्रेसिंग, चैलेंजिंग, टुगेदर। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय मुद्दों से निपटना और सदस्य देशों में समृद्धि, विकास और स्थिरता लाना है।
=======================Courtesy====================
कंबोडिया में नोम पेन्ह में भारत के विदेश मंत्री और कनाडा की विदेश मंत्री के बीच मुलाकात हुई
sjaishankar

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *