• Thu. Apr 25th, 2024

पूर्ण चन्‍द्र ग्रहण आज

पूर्ण चन्‍द्र ग्रहण आज
chandragrahan

आज पूर्ण चन्‍द्र ग्रहण होगा। एशिया, ऑस्‍ट्रेलिया, उत्‍तरी अमरीका, दक्षिणी अमरीका के अधिकतर हिस्‍सों, उत्‍तरी और पूर्वी यूरोप, उत्‍तरी एटलांटिक महासागर तथा प्रशांत महासागर से पूर्ण चन्‍द्र ग्रहण देखा जा सकेगा।

भारत में ग्रहण चन्‍द्रोदय के समय सभी स्‍थानों से देखा जा सकता है। चन्‍द्र ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 39 मिनट से शुरू होगा और पूर्ण ग्रहण तीन बजकर 46 मिनट से दिखाई देगा।

पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय ने कहा है कि चन्‍द्र ग्रहण का शुरूआती चरण भारत के किसी भी हिस्‍से से नजर नहीं आएगा लेकिन चन्‍द्रोदय के समय इसे देखा जा सकेगा। पूर्ण चन्‍द्र ग्रहण और इसके आंशिक चरण शाम के समय देश के पूर्वी हिस्‍सों में दिखाई देंगे। आंशिक चन्‍द्र ग्रहण को देश के अन्‍य सभी हिस्‍सों से देखा जा सकेगा।

देश के पूर्वी हिस्‍सों में कोलकाता और गुवाहाटी में चन्‍द्र ग्रहण की प्रारंभिक स्थिति नजर आएगी, जबकि अन्‍य महानगरों दिल्‍ली, मुम्‍बई, चेन्‍नई और बेंगलुरू में चन्‍द्रोदय के समय आंशिक चरण नजर आएंगे और यह अंत तक दिखाई देगा।

चन्‍द्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन होता है जब पृथ्‍वी सूरज तथा चांद के बीच आ जाती है और ये तीनों एक सीध में रहते हैं।
==============================Courtesy================
पूर्ण चन्‍द्र ग्रहण आज
chandragrahan

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.