भोपाल ,मई २३ मई २०१७
भोपाल के यातायात पार्क में मिग २१ एयरक्राफ्ट को एक पोल पर इस्थापित
किया गया | सोमवार को मिग २१ एयरक्राफ्ट का लोकार्पण नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह ने एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा की मौजूदगी में किया | पिछले ६५ सालो से मिग २१ एयरक्राफ्ट भारतीय वायु सेना का महत्वपूर्ण लड़ाकू विमान था | एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा ने मिग २१ एयरक्राफ्ट के इतिहास की जानकारी दी और उम्मीद जताई की यहाँ इस विमान के डिस्प्ले से युवाओं को सेना में सेवाएं देने कि प्रेरणा मिलेगी | नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह ने कहा की पार्क में इस्थापित सेना कि इस लड़ाकू विमान को देखकर युवाओ में सेना कि प्रति सम्मान बढ़ेगा |
उन्होंने वायु सेना अधिकारिओ से कहा की वह चाहती हे की सेना से रिटायर्ड हो चुके ऐसे और लड़ाकू विमान नगर निगम को दिए जाए | मंत्री सिंह ने कहा की भोपाल में बना शौर्य स्मारक में सेना कि विमानों को भी प्रदर्शन कि लिया रखा जाय | इस पर एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा ने फौरन अपनी सहमति देते हुए सुखोई-७ शौर्य स्मारक कि लिए देने कि बात कही |