• Sat. Nov 23rd, 2024

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलेगा फ्लेवर्ड मिल्क

भोपाल ,मई २३ मई २०१७
स्कूली बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार एक और प्रयोग करने जा रही है। अब प्रदेश के 84 हजार सरकारी प्राइमरी स्कूलों का मध्याह्न का मीन्यू बदला जा रहा है। इन स्कूलों के बच्चों को मिल्क पाउडर की बजाय फ्लेवर्ड मिल्क दिया जाएगा।

प्राइमरी स्कूलों को अभी पाउडर वाला दूध दिया जाता है। इसमें चार फ्लेवर हैं, लेकिन बच्चे इस दूध को पीने में आनाकानी करते हैं। इसे देखते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने प्राइमरी स्कूल और आंगनवाड़ी के बच्चों को फ्लेवर्ड मिल्क देने का प्रस्ताव तैयार किया था, जिस पर सहमति बन गई है।

वहीं आदिवासी बहुल 83 ब्लॉकों में बच्चों को दोपहर के भोजन में चिक्की व लड्डू खिलाए जाएंगे। सरकार इस पर करीब 400 करोड़ रुपए खर्च करेगी। ये राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग देगा।

विभाग शहरी क्षेत्रों में फ्लेवर्ड मिल्क देगा, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में अमूल ट्रेटा पैक दिया जाएगा। ये दूध 15 दिन तक सुरक्षित रहता है।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *