ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने घोषणा की- आर्थिक स्थिरता और विश्वास उनका मुख्य एजेंडा
RishiSunakऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं। वे भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री होंगे। उन्होंने आज बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स तृतीय से भेंट की, जिन्होंने सुश्री लिज़ ट्रस का त्याग पत्र स्वीकार कर लिया था। संवैधानिक राजतंत्र में सरकार का नेता नियुक्त करने में किंग की रस्मी भूमिका है। इससे पहले, श्री सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री थे। अपने पहले भाषण में सुनक ने कहा कि ब्रिटेन गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और उनका चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कुछ गलतियों को सही करने के लिए किया गया है। टेन डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझ पर भरोसा किया गया है और मैं लोगों का भरोसा अर्जित करूंगा। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अविश्वसनीय लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।
इससे पहले संक्षिप्त विदाई भाषण में लिज़ ट्रस ने करों में कटौती के जरिये आगे बढ़ने की अपनी विरासत को उचित ठहराया और कहा कि नेताओं को निर्भीक होना चाहिए। सुनक को कल सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुना गया था। इसके पीछे पार्टी का लक्ष्य अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान करना और अपनी घटती लोकप्रियता को बहाल करना था। पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के संक्षिप्त विवादस्पद कार्यकाल से पार्टी के छवि को नुकसान पहुंचा था।
========================Courtesy=================
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने घोषणा की- आर्थिक स्थिरता और विश्वास उनका मुख्य एजेंडा
RishiSunak