• Sat. Nov 23rd, 2024

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने सात सप्‍ताह से कम समय में अपने पद से इस्‍तीफा दिया

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने सात सप्‍ताह से कम समय में अपने पद से इस्‍तीफा दिया
liztrussब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने इस्‍तीफा दे दिया है। वह सात सप्‍ताह से भी कम समय प्रधानमंत्री पद पर रहीं। अपने सरकारी कार्यालय टेन डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह उन अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पायीं, जिसके लिए उन्हें चुना गया था। सुश्री ट्रस ने कहा कि उनकी कंजरवेटिव पार्टी अगले सप्ताह तक अपना नया नेता चुन लेगी। 46 वर्षीय सुश्री ट्रस प्रधानमंत्री पद पर केवल 45 दिन ही रह पायीं। ये ब्रिटेन में किसी भी प्रधानमंत्री का सबसे छोटा कार्यकाल रहा।इससे पहले आज दिन में कंजरवेटिव पार्टी के अधिकारी डाउनिंग स्ट्रीट में इकट्ठा हुए और प्रधानमंत्री पर इस्तीफे का दबाव बनाया।

पिछले महीने की छह तारीख को पदभार ग्रहण करने के बाद राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सुश्री ट्रस को अपनी वित्तमंत्री और निकटतम सहयोगी क्वाज़ी क्वार्टेंग को हटाना पड़ गया था। इसके बाद हाल ही में गृहमंत्री के भी इस्तीफा दे देने से उनके लिए संकट और गहरा गया। इससे पहले ही सुश्री ट्रस को प्रधानमंत्री पद से हटाने की मुहिम शुरू हो चुकी थी और कई सांसदों ने खुलकर उनका इस्तीफ़ा मांगा था। लिज़ ट्रस के हट जाने के साथ ही उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी और ब्रिटेन के पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक के अलावा पेनीमोरडॉन्ट और ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस प्रधानमंत्री पद के पसंदीदा उम्मीदवार माने जा रहे हैं।
==========================Courtesy================
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने सात सप्‍ताह से कम समय में अपने पद से इस्‍तीफा दिया
liztruss

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *