मुख्यमंत्री चौहान ने कवि तथा ओजस्वी वक्ता सुमित ओरछा के साथ किया पौध-रोपण
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialive,sumitorchaमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री तथा ओजस्वी वक्ता श्री सुमित ओरछा के साथ नीम, करंज और सारिका इंडिका के पौधे लगाए। श्री सुमित ओरछा केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड, मुंबई के सदस्य भी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ परम्परा फाउण्डेशन के श्री मीत और कुमारी मैत्री शर्मा ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। श्री नीलेश शर्मा और श्रीमती पूजा अश्वनी शर्मा भी पौध-रोपण में शामिल हुई।
पौधे का महत्व
आज लगाए गए पौधों में सारिका इंडिका भारत, नेपाल और श्रीलंका में पाया जाता है। इसका आयुर्वेद में काफी महत्व है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम सर्वोच्च औषधि है। करंज का पौधा आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। करंज के पौधे का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है।
======================================================
मुख्यमंत्री चौहान ने कवि तथा ओजस्वी वक्ता सुमित ओरछा के साथ किया पौध-रोपण
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialive,sumitorcha