भारत ने फिर स्पष्ट किया है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा
kashmirभारत ने फिर स्पष्ट किया है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस पर चर्चा के दौरान कश्मीर मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब में संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रूचिरा कम्बोज ने कहा कि एक बार फिर इस मंच का दुरुपयोग करने की कोशिश की गई और भारत के खिलाफ निरर्थक और निराधार टिप्पणी की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान की सामूहिक अवहेलना की जानी चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद बंद करने को कहा ताकि नागरिक स्वतंत्रता से जीने के अधिकार का उपभोग कर सकें।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस की निंदा के प्रस्ताव से अलग रहने के बाद भारत ने यूक्रेन में बढ़ते संघर्ष पर गहरी चिन्ता व्यक्त की। सुश्री कंबोज ने कहा कि भारत लगातार कहता रहा है कि लोगों की जान की कीमत पर कोई समाधान नहीं हो सकता और युद्ध जारी रहना किसी के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि बातचीत और राजनयिक माध्यम से तुरन्त युद्ध रोकने का प्रयास होना चाहिए।
============================Courtesy==================
भारत ने फिर स्पष्ट किया है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा
kashmir