भारत ने कहा – यूक्रेन संघर्ष तुरंत समाप्त करने के लिए सभी प्रयास करने को तैयार
ukrainFile Pic
भारत ने कहा है कि वह रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष खत्म करने के सभी प्रयासों में हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है। विदेश मंत्रालय की ओर से आज जारी बयान में कहा गया कि भारत यूक्रेन में जारी संघर्ष, वहां आम नागरिकों की मौत तथा बुनियादी ढ़ांचों को निशाना बनाए जाने से बेहद चिंतित है। ऐसी कार्रवाई किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं है।
बयान में आगे कहा गया है कि दोनों पक्षों से संघर्ष तत्काल खत्म करने और इसके लिए राजनयिक प्रयासों का रास्ता अपनाने की अपील की गई है।
रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष शुरू होने के समय से ही भारत इस बात पर जोर देता रहा है कि इस संकट का समाधान संयुक्त राष्ट्र की व्यवस्थाओं, अंतर्राष्ट्रीय कानून और सभी देशों की सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हुए किया जाना चाहिए।
इस बीच, यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को बिना वजह यूक्रेन के भीतर कहीं भी यात्रा करने से बचने की हिदायत दी है। उन्हें यूक्रेन सरकार की ओर से जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह भी दी गई है। उनसे कहा गया है कि वे लगातार अपने दूतावास के सम्पर्क रहें ताकि जरूरत पड़ने पर तुरन्त उनकी मदद की जा सके।
============================Courtesy===================
भारत ने कहा – यूक्रेन संघर्ष तुरंत समाप्त करने के लिए सभी प्रयास करने को तैयार
ukrain