मुख्यमंत्री ने बच्चों से की आत्मीय बातचीत
भोपाल : शनिवार, मई 20, 2017
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बांद्राभान में स्वर्गीय श्री अनिल माधव दवे के अस्थि संचय के बाद आँगनवाड़ी केन्द्र परिसर में स्वर्गीय श्री दवे की स्मृति में आम के पाँच पौधो का रोपण किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे वृक्ष लगाएं और उनकी देखभाल भी करें। मुख्यमंत्री ने आगामी 2 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक साथ किये जाने वाले वृक्षारोपण की जानकारी देते हुए बताया कि जन-सहयोग से इस दिन करोड़ों वृक्षों का रोपण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आँगनवाड़ी केन्द्र में पहुँचकर बच्चों के साथ बातचीत की। बच्चों को दुलार करते हुए उन्होंने पूछा कि क्या वे रोज आँगनवाड़ी आते हैं, बच्चों ने हाँ में जवाब दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्चों को हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने बच्चों के नाश्ते के लिए बनाई गई खिचड़ी भी चखी और अपने हाथों से बच्चों को खिचड़ी भी खिलाई।